Home मध्यप्रदेश The new date for registration has also passed, only 300 new students...

The new date for registration has also passed, only 300 new students joined, the total number became 2200 | सीयूईटी पीजी: रजिस्ट्रेशन की नई तारीख भी बीती, सिर्फ 300 नए छात्र ही जुड़े, कुल 2200 हुए – Indore News

13
0

[ad_1]

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों और इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए हुई सीयूईटी पीजी की काउंसलिंग 19 जून से शुरू होगी, जो चार दिन चलेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 9 जून थी, लेकिन अतिरिक्त 9 दिन दिए जाने के बाद भी सिर्फ 300 नए रजिस्ट

.

इस तरह कुल 2200 पर आंकड़ा अटक गया है। जानकाराें का कहना है इसका असर यह हाेगा कि ज्यादातर काेर्स की प्रतिस्पर्धा घट जाएगी। इस बार सीयूईटी पीजी में 40 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे, जबकि 32 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। अब छात्राें काे उनकी मेरिट व रैंक भी 13 जून तक पता चल पाएगी। सीयूईटी प्रभारी डॉ. कन्हैया आहुजा का कहना है हमारी तैयारी शुरू हाे गई है। जल्द ही छात्राें की रैंक जारी कर काउंसलिंग से संबंधित डिटेल जारी की जाएगी।

इस बार भी एमबीए मार्केटिंग व फाइनेंस टॉप पर, ई-कॉमर्स की भी डिमांंड जानकाराें का कहना है सीयूईटी काे लेकर डीएवीवी की साख देशभर में बढ़ी है। रजिस्ट्रेशन बहुत कम हाेने के कारण कुछ काेर्स में प्रतिस्पर्धा घटेगी। हालांकि टॉप पर इस बार भी एमबीए मार्केटिंग, फाइनेंस ही रहेंगे। ई-कॉमर्स की भी डिमांंड बरकरार रहेगी। इसके अलावा एमबीए के अन्य स्पेशलाइजेशन बिजनेस फाइनेंशियल सर्विसेस, बिजनेस इकाेनॉमिक्स व अन्य की भी डिमांड रहेगी, लेकिन कुछ काेर्स की सीटें खाली रह सकती हैं। डिमांड भी घट सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here