[ad_1]

इंदौर ज़िला माहेश्वरी युवा संगठन तथा श्री पूर्वी क्षेत्र माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी विद्यालय परिसर तथा गीता भवन मंदिर में किया।
.
अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा भी दिया गया। इंदौर जिला माहेश्वरी समाज के प्रचार मंत्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सदस्य ने अजय सारड़ा ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर सभी दानदाताओं तथा अन्य समाजजन की निःशुल्क नेत्र एवं हृदय चिकित्सा की व्यवस्था भी संगठन द्वारा की गई।
इस अवसर पर माहेश्वरी विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र बाहेती, कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र असावा और नारायण आगाल, प्रभारी संकेत बाहेती, सौरभ राठी, सुयश साबू, संयोजक प्रतीक माहेश्वरी, अंकित सोनी, आलोक माहेश्वरी ने कार्यकम को अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के अध्यक्ष रितेश ईनाणी भी मौजूद थे।
मुकेश आसवा, पप्पू मंत्री, लव सारड़ा, मोहित बाहेती, अंचित बल्दवा, रवि राठी, पीयूष सोडानी आदि समाजजन भी उपस्थित थे ।
ज़िला युवा संगठन अध्यक्ष राम सोमानी तथा सचिव प्रतीक माहेश्वरी ने आभार माना।
[ad_2]
Source link



