Home मध्यप्रदेश Fraud in land deal with doctor | डॉक्टर के साथ जमीन की...

Fraud in land deal with doctor | डॉक्टर के साथ जमीन की सौदेबाजी में धोखाधड़ी: भिंड में फर्जी सर्वे नंबर के प्लॉट का विक्रय अनुबंध करके हड़पे 30 लाख – Bhind News

15
0

[ad_1]

भिंड के मानपुरा में फर्जी सर्वे नंबर के तीन लोगों ने बिक्रय करके अनुबंध किया। इसके बाद जब खरीददार को असलीयत का पता चला तो तीनों विक्रय कर्ता बदल गए। इसके बाद फरियादी ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद तीनों के खिलाफ मुकदमा द

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. सांत कुमार विरतरिया ने मानपुरा के पास जमीन का सौदा मानपुरा निवास दाताराम जाटव, अजान सिंह जाटव ने अपने खेती की जमीन बताते हुए 45 लाख में तय की। इन दोनों युवकों से लहार रोड निवासी मुकेश राजावत ने मुलाकात कराई थी। तीनों से जमीन बिक्री का अनुबंध कराया। बीस लाख नकदी और दस लाख का चेक किया। यह जमीन का सौदा अगस्त 2022 में करीब डेढ़ साल पहले हुआ।

जब जमीन रजिस्ट्री की बात आई तो तीनों ने मिलना बंद कर दिया। फाेन उठाना बंद कर दिया। जब खरीदार डॉ विरतरिया ने पड़ताल की। तो आरोपियों द्वारा बताए गए सर्वे की जमीन का कोई सर्वे नंबर हीं नहीं पाया गया। इस पर तीनाें के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। इसके बाद न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here