[ad_1]
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को अभिनेता विंदु दारा सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। अभिनेता विंदु दर्शन कर इतना अभिभूत हुए कि उन्होने महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी मौका मिले तो बाबा महाकाल
.
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार शाम को प्रसिद्ध फिल्म व टीवी अभिनेता विंदु दारा सिंह ने मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लिया। उन्होने नंदी हाल से भगवान के दर्शन किए। दर्शन के बाद चर्चा के दौरान विंदु ने कहा कि आज मौका मिला बाबा महाकाल ने बुलाया हम सेवा करते है जय श्रीराम हमारा शो चलता है। मैं सेवा करता हूं शिवजी के 11 वे अवतार हनुमान जी की। आज इंदौर आकर मौका मिला इस महान मंदिर में दर्शन करने का। बाबा ने बुलाया बहुत ही बेहतरीन था। दर्शन भी बहुत ही अच्छे से हुए। जिस तरीके से मंदिर में मैनेज हो रहा है, जिस तरह से लोग जा रहे है। बहुत ही श्रद्धा और बहुत ही बढिय़ा तरीके से दर्शन लाभ मिले। उन्होने कहा कि यदि आप इंदौर आएं है तो महाकाल जी के दर्शन अवश्य होने चाहिए। हम लक्की है कि इतनी उम्र में जाकर एक बार महाकाल के दर्शन तो हुए। यहां आकर एक अलग ही एनर्जी का अनुभव होता है। हमारे पिताजी ने तो शिव जी और हनुमान जी का रोल भी बहुत बार अदा किया है। मुझे भी मौका मिला है हनुमान जी की सेवा करने का वो शिवजी की ही सेवा है। आप सब लोग अवश्य आइए बहुत ही भव्य मंदिर है।

[ad_2]
Source link



