Home मध्यप्रदेश Achievement of Shri Baba Bateshwar Kirtan Samiti Bhopal | श्री बाबा बटेश्वर...

Achievement of Shri Baba Bateshwar Kirtan Samiti Bhopal | श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति भोपाल की उपलब्धि: भोपाल की 108 सदस्यीय डमरू टीम ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में देगी प्रस्तुति – Bhopal News

36
0

[ad_1]

अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी प्रस्तुति देने वाली भोपाल की डमरू टीम को देश के बड़े मंदिरों के उत्सवों में आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में ओडिशा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा परिक्रमा कार्यक्रम में टीम को बुलाया गया है। यह भोपाल की पहली ऐस

.

श्री बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सोनी ने बताया कि उनकी टीम में 150 युवा हैं, जो वाद्य यंत्र बजाने में माहिर हैं। इसमें से 108 लोगों को जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन ने प्रस्तुति की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रस्तुति के दौरान प्रबंधन के एक सदस्य ने उनका पता लिया था उसके बाद उन्हें आमंत्रित किया है।

दो कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुके हैं
सोनी ने बताया कि उनकी टीम अब तक देशभर में 80 से अधिक प्रस्तुति दे चुकी है। उनकी टीम को दो बड़े कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया था, जिसमें अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर था। ऐसे ही काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शिवरात्रि के अवसर पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया। यह तीसरा मौका है जब टीम के सदस्य चार धामों में से एक भगवान जगन्नाथ धाम मंदिर में प्रस्तुति देंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here