Home मध्यप्रदेश Review of pending crimes in police control room | पुलिस कंट्रोल रुम...

Review of pending crimes in police control room | पुलिस कंट्रोल रुम में हुई लंबित अपराधों की समीक्षा: आईजी बोले- शराब माफिया, मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे अधिकारी – Katni News

11
0

[ad_1]

जबलपुर जोन के आईजी अनिल कुशवाहा ने शनिवार को कटनी पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रुम में अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को लोगों से विनम्र व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का निराकरण कर सामुदायिक पुलिसिंग

.

उन्होंने थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईजी ने अपराधों की समीक्षा के दौरान मर्ग, स्थायी, गिरफ्तारी वारंट, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की।

साथ ही लंबित अपराधों, मर्ग का तत्काल निराकरण करने, स्थायी गिरफ्तारी वारंटों की अधिक से अधिक तामीली करने, महिला और मानव तस्करी के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करने के निर्देश सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों को दिए। जिले में आईपीसी के अपराधों में कमी आने और लघु अधिनियम के प्रकरणों में बढ़ोत्तरी होने पर पुलिस टीम का उत्साहवर्धन भी किया।

आईजी ने भू-माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, चिट फंड कंपनी, मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध परिवहन, जुआ, सट्टा पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा है। आईजी ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समय पर निराकरण करने के लिए सभी एसडीओपी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जातिगत, सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा है। आईजी ने साइबर, महिला संबंधी अपराधों कि रोकथाम के लिए थाना स्तर पर लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक के दौरान एसपी अभिजीत कुमार रंजन, सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह, डीएसपी प्रभात शुक्ला सहित सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here