[ad_1]

सीहोर जिले में शनिवार को नगरीय क्षेत्र सीहोर में न बारिश हुई न आंधी चली लेकिन शाम 6 बजे से रात लगभग साढ़े 8 बजे तक नगर में ब्लैक आउट जैसे हालात रहे। नगर में इन दिनों बिजली संकट दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी भीषण गर्मी के दौ
.
शनिवार की बात करें तो सुबह 9 बजे लुनिया फीडर काफी देर बंद रहा। जबकि पौने 11 बजे से नेहरू कॉलोनी में बिजली गुल रही। जबकि 11.15 बजे श्रीराम कॉलोनी क्षेत्र में लाइट नहीं थी। दोपहर में मेन रोड पर बिजली बंद थी। शाम पांच बजे मंडी में लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। शाम 6.15 बजे मंडी इंडस्ट्री क्षेत्र में तार टूटने से घंटों बिजली गुल रही।
बिजली अधिकारियों ने 7 बजे जानकारी दी कि 33 केवी लाइन जोड़ने के लिए दशहरा बाग, भाऊखेड़ी, बिजौरी, चांदबड़ पर परमिट लिया है। पॉवर हाउस से निकलने वाले 11 केवी के तीनों फीडर 1 घंटे बंद रहेंगे।
रविवार को कटौती
बताया गया है कि रविवार को सुबह 9 से 10.30 बजे तक निजामत, मोमनी पुल क्षेत्र, गणेश मंदिर क्षेत्र, साल्वेंट कॉलोनी, ब्राह्मणपुरा कस्बा क्षेत्र, इंदौर नाके के आसपास बिजली बंद रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक इछावर रोड, भगवती कॉलोनी, रेश्म केंद्र, क्रिसेंट चौराहा क्षेत्र, बडियाखेड़ी, कोलीपुरा, देवनगर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, इंद्रानगर, दशहरा बाग, गुलाब बिहार कॉलोनी, पारस वाटिका, दांगी स्टेट, कचरा फैक्ट्री, गंगा आश्रम सहित अनेक क्षेत्रों में बिजली बंद रहे।
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि 33/11 केवी दशहर बाग उपकेंद्र में एसटीएम संभाग द्वारा संधारण काम 5 एमबीए पावर ट्रांसफॉमर्र में ओटीआई, डब्ल्यूटीआई, मीटर बदलना, 11 केवी मेन 5 एमबीए पेनल में सेलेक्टर स्विच बदलना व एम्पीयर मीटर बदलना साथ ही 1500 केवीआर केपीसीटर में काम करना व वीसीवी का स्विच सही करने का काम किया जाता है।
इसके साथ ही 11 केवी फीडर में लाइन पेट्रोलिंग मेंटेनेंस, एबी स्विच बदलना, केबल खींचना, जंफर काम विद्युत लाइन पर आ रहे। पेड़ों की कटिंग का काम किया जाना है। इस वजह से दशहरा बाग उपकेंद्र से निकलने वाली 11 केवी फीडर से इन क्षेत्रों में बिजली प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।
[ad_2]
Source link



