Home मध्यप्रदेश They were selling meat and fish by opening illegal shops | अवैध...

They were selling meat and fish by opening illegal shops | अवैध दुकानें खोलकर बेच रहे थे मांस, मछ्ली: पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर हटवाई – Ashoknagar News

16
0

[ad_1]

जिले की मुंगावली में सरकारी जमीन पर मांस की दुकान खोलकर बैठे दुकानों पर कार्रवाई की है। नगर परिषद, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम शुक्रवार को मैदान में उतरी और टीन टप्पर की दुकानों को हटवाया गया। साथ ही उन्हें खुले मांस ना बेचने व अवैध दुकान ना खोलने

.

दरअसल, मुंगावली के बहादुरपुर रोड स्थित मुख्य बाजार में काफी समय से मांस मछली की दुकानें लगी हुई थी। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई मौके पर लगभग एक दर्जन के करीब दुकान लगी हुई थीं।

इस में से कुछ दुकान स्थाई थी जिसकी शटर बंद करवाई जबकि कुछ अस्थाई दुकानें भी थी, जिसमें कुछ हाथ ठेला भी थे‌ जिन्हें वहां से हटाया गया है। कुछ लोगों ने सड़क किनारे सामान रखकर नियम विरुद्ध तरीके से सामान जमा लिया था।

कार्रवाई में राजस्व विभाग से तहसीलदार अरुण सिंह गुर्जर, सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह यादव, नगर परिषद से उपयंत्री कुलदीप सिंह नरवरिया, जितेंद्र अहिरवार, नवेद काजी, इकरार खान आदि उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here