Home मध्यप्रदेश The Girl, Who Claimed That She Had Self-inflicted Wounds On Her Body...

The Girl, Who Claimed That She Had Self-inflicted Wounds On Her Body Brought To Hospital – Damoh News

40
0

[ad_1]

The girl, who claimed that she had self-inflicted wounds on her body brought to hospital

युवती का इलाज करते डाक्टर

विस्तार


दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के महूना गांव निवासी एक युवती के शरीर पर अपने आप घाव होने की बात कही जा रही है। शुक्रवार को उसे इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से हटा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मनोरोग विशेषज्ञ से इलाज कराने के लिए जबलपुर रेफर कर दिया। लेकिन, परिजन उसे जबलपुर ले जाने की जगह अपने घर ले गए।

इससे पहले अस्पताल पहुंची डॉक्टरों की टीम ने युवती का परीक्षण किया। जिसमें सामने आया कि युवती के हाथ और पैर पर जो घाव हैं, वह ज्यादा दूरी पर नहीं हैं। इनकी गहराई भी कम है। ऐसे में यह साफ है कि उसके शरीर पर यह घाव अपने आप नहीं हो रहे हैं। इसलिए, डॉक्टर का कहना है कि मनोरोग विशेषज्ञ से उसका इलाज कराना जरूरी है।

बता दें कि गैसाबाद थाना के मुहन्ना गांव निवासी कृष्णा दहायत (18) के हाथ और पैर पर चोट के घाव होने का मामला सामने आया था। गैसाबाद थाना प्रभारी विकास चौहान ने महिला पुलिस की मदद से उसे हटा अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार को पीड़िता बाथरूम से लौटकर आई तो तो उसके शरीर पर एक बार फिर नए छोटे-छोटे दो से तीन घाव हो गए। युवती और उसकी मां लाड़ली के साथ चर्चा के बाद डॉ. यूएस पटेल ने पीड़िता की समस्या के समाधान के लिए उसे मनोरोग चिकित्सक से इलाज कराने की बात कहते हुए जबलपुर रेफर कर दिया। लेकिन, पीड़िता के जीजा और उसकी मां ने जबलपुर जाने में असहमति व्यक्त की और बेटी को अपने घर ले गई। अब महिला बाल विकास की टीम ही परिवार की काउंसलिंग कर युवती को इलाज के लिए भेज सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here