Home मध्यप्रदेश Shooters arrested from Delhi-Morena | दिल्ली-मुरैना से गोली मारने वाले गिरफ्तार: आरोपी...

Shooters arrested from Delhi-Morena | दिल्ली-मुरैना से गोली मारने वाले गिरफ्तार: आरोपी भांजे की शादी में मामा को गोली मारकर हुए थे फरार, पुलिस पूछताछ में जुटी – Gwalior News

37
0

[ad_1]

दिल्ली-मुरैना से पकड़े गए बदमाश विशाल कांकर और कौशल शर्मा

ग्वालियर में भांजे की सगाई में मामा को गोली मारने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने दिल्ली और मुरैना से धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाशों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। पकड़े गए बदमाशों ने 11 मई की रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पट

.

यह है पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय सीएसपी हिना खान ने बताया कि 11 मई को पीताम्बरा कॉलोनी यादव धर्मकांटा निवासी सूरज सिंह लोधी की सगाई का कार्यक्रम पटेल नगर स्थित होटल द वैली व्यू में आयोजित हो रहा था। इसी बीच कुछ युवक अर्ध नग्न की हालत में होटल में प्रवेश कर गाली गलौज कर रहे थे। जिन्हें सूरज के मामा कदम सिंह लोधी ने पारिवारिक कार्यक्रम चलने और महिलाओं के होने पर विरोध किया तो युवक उनसे विवाद करने लगे। उस समय तो मामला शांत हो गया और युवक धमकी देकर चले गए। इसके बाद रात करीब पौने एक बजे फिर से वहीं युवक अपने साथियों के साथ स्कार्पियो क्रमांक एमपी 17 सीसी 1089 से आए और आते ही कदम सिंह और सूरज की मारपीट करने लगे। उन्हें बचाने के लिए उनके परिजन दौड़े तो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए चार फायर ठोके, जिसमें एक गोली सूरज के मामा कदम सिंह को हाथ के पास कंधे के नीचे लगी। गोली लगते ही कदम सिंह घायल होकर जमीन पर गिर गए। इसी बीच हमलावरों ने सूरज की भी बेरहमी से मारपीट कर स्कार्पियो से भाग निकले। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इन्हें मिली सफलता

मामले में कार्रवाई के लिए टीआई क्राइम अजय पवार, टीआई विश्वविद्यालय उपेन्द्र छारी के नेतृत्व में दो टीमें बनाई, जिसमें एसआई रमाकांत उपाध्याय, संजू यादव, एएसआई दिनेश सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, मनोज एस, आरक्षक राहुल दुबे, रत्नेश सिंह, अभिषेक, श्रीकृष्ण, मनीष को लगाया। जिसमें एक टीम विशाल कांकर तथा दूसरी टीम कौशल शर्मा की तलाश में लगी। एक टीम ने दिल्ली में तथा दूसरी टीम मुरैना में लगी थी। पिछले तीन दिन से दोनों टीम आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी और आज दोनों आरोपी हाथ लगे तो पुलिस टीम उन्हें दबोच लाई।

मोबाइल बंद और लगातार बदल रहे थे आरोपी ठिकाना

पुलिस टीम ने जब उन्हें दबोचा तो वह भी अचभित हो गए, क्योंकि घटना के बाद से ही उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया था और किसी के संपर्क में नहीं थे, साथ्ज्ञ ही लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे, इसके बाद भी पुलिस उन तक कैसे पहुंची, यह उनकी समझ में नहीं आया। अफसरों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लिया था और पिछले दो दिन से दोनों टीमों ने करीब पांच सैकड़ा लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी हाथ आए है।

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि बीस हजार रुपए के दो इनामी पकड़े है। पकड़े गए आरोपियों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर के एक होटल में फायरिंग की थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here