Home मध्यप्रदेश Shaurya Yatra will be taken out on Maharana Pratap Jayanti | महाराणा...

Shaurya Yatra will be taken out on Maharana Pratap Jayanti | महाराणा प्रताप जयंती पर निकलेगा शौर्य यात्रा: उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मानित किया जाएगा – Satna News

36
0

[ad_1]

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 9 जून रविवार को सतना में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। रॉयल राजपूत संगठन के तत्वावधान में इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक – सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे,शहर में शौर्य यात्रा निकलेगी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

.

रॉयल राजपूत संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह भाद ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह समेत रज्जू सिंह, बुद्धिमान सिंह,प्रवीण सिंह पिट्टू, प्रसेनजीत सिंह तोमर पिक्की,सुरेश सिंह जाखी भी मंचासीन रहे।

जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान के स्वाभिमान के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज की जयंती पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 जून रविवार को भव्य शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। रीवा रोड हवाई पट्टी मोड़ पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोपहर साढ़े 3 बजे शौर्य यात्रा शुरू की जाएगी।

नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए यात्रा सुभाष पार्क पहुंचेगी जहां मंचीय कार्यक्रम के साथ यात्रा का समापन होगा। सुभाष पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। सामाजिक एकता एवं समाज के उत्थान पर सामाजिक बंधु अपने विचार साझा करेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शौर्य यात्रा में सभी सामाजिक बंधु पारंपरिक वेश भूषा में शामिल होंगे।

जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि रॉयल राजपूत संगठन पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। इसी कड़ी में संगठन एक एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के लिए प्रयासरत है। इसमें सामाजिक बंधुओं का सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने सभी से शौर्य यात्रा में शामिल होकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के त्याग-बलिदान का पुण्य स्मरण करने का आग्रह किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here