Home मध्यप्रदेश People are troubled by the sale of illegal liquor | अवैध शराब...

People are troubled by the sale of illegal liquor | अवैध शराब के विक्रय से लोग परेशान: महिलाओं ने एसपी दफ्तर में किया प्रदर्शन, कहा- नशे की लत से बर्बाद हो रहे परिवार – Tikamgarh News

13
0

[ad_1]

शहर के देहात थाना क्षेत्र के नयाखेरा गांव में लोग अवैध शराब के विक्रय से परेशान हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के लोगों ने एसपी दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों न

.

नयाखेरा निवासी लक्ष्मी देवी ने बताया कि गांव के कुछ लोग लंबे समय से देसी विदेशी अवैध शराब का विक्रय कर रहे हैं। जिससे पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। हमारे पति और बच्चे शराब के आदी होकर घर में लड़ाई झगड़ा करते हैं। महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही है।

कई लोगों की नशे की लत में बिकी जमीन

कई लोगों ने नशे की लत के कारण जमीन तक बेच दी है। गांव के नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अवैध शराब विक्रय के कारण गांव की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। छोटे-छोटे लड़के और नौजवान शराब के नशे में बर्बाद होने लगे हैं। उन्होंने बताया कि आज इसी मुद्दे की शिकायत दर्ज कराने गांव की महिलाएं और पुरुष एसपी दफ्तर आए हैं।

एसपी ज्ञापन देने पहुंच लोग

एसपी ज्ञापन देने पहुंच लोग

एसपी को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि अवैध शराब बेचने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।

शराब बेचने वालों के नाम भी बताए

ज्ञापन के माध्यम से नयाखेरा गांव के लोगों ने पुलिस को अवैध शराब बेचने वालों के नाम भी बताए है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शराब के विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों के ज्ञापन पर एसपी ने जांच का भरोसा दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here