Home मध्यप्रदेश Nagar Palika Karmi got selected in PSC | मप्र पीएससी का रिजल्ट...

Nagar Palika Karmi got selected in PSC | मप्र पीएससी का रिजल्ट हुआ घोषित: नपाकर्मी का DSP पद पर चयन, दूसरे प्रयास में मिली सफलता – Vidisha News

36
0

[ad_1]

विदिशा नगर पालिका के एनयूएसएस शाखा में कार्यरत सामुदायिक मित्र संगठक आरती रघुवंशी का चयन मप्र लोक सेवा आयोग-2021 राज्य सेवा परीक्षा में डीएसपी पद पर चयन हुआ है। आरती रघुवंशी ग्राम बिलराई के निवासी है। जो पिछले 4 वर्षो से विदिशा शहर ने अपने परिवार के

.

एक सामान्य किसान परिवार से संबंध सखने वाली आरती ने कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है, उनकी इस सफलता ने विदिशा शहर को गौरवान्वित किया है। कुल 13 डीएसपी में से विदिशा से मात्र एक चयन डीएसपी पद पर हुआ है। आरती रघुवंशी की सफलता पर नगर पालिक स्टाफ ने बधाई दी गई है।

आरती ने बताया कि पिछले दो सालों से नगर पालिका में कार्यरत हैं। सुबह और शाम को जो वक्त मिलता है उसमें वह पढ़ाई करती हैं। पीएससी में उनका यह दूसरा मौका था। इसके पूर्व भी साक्षात्कार भी दिया गया था, लेकिन उसमें परिणाम नहीं आया।

उन्होंने कहा कि उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था। जिसे वह आगे पूरा करना चाहेंगी। आरती ने बताया कि वह तीन भाई बहन है उसके दो छोटे भाई है , एक भाई रेलवे में असिस्टेंट टेक्निकल की पोस्ट पर है और एक भाई पढ़ाई कर रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here