Home मध्यप्रदेश Malwa Utsav fair at Lalbagh from June 12 in Indore | इन्दौर...

Malwa Utsav fair at Lalbagh from June 12 in Indore | इन्दौर में 12 जून से शुरू होगा मालवा उत्सव: आदिवासी नृत्य और लोक कला को समर्पित होगा उत्सव, देशभर से जुटेंगे लोक कलाकार व शिल्पकार – Indore News

11
0

[ad_1]

इंदौर लोक संस्कृति मंच द्वारा देश का प्रतिष्ठित लोकोत्सव मालवा उत्सव 12 जून से लालबाग परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष का यह उत्सव आदिवासी नृत्य व जनजाति लोक कला को समर्पित होगा।
लोक संस्कृति मंच के संयोजक एवं सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि म

.

फाइल फोटो

फाइल फोटो

शिल्प मेले में आएंगे 300 से अधिक शिल्पी
लोक संस्कृति मंच के कार्यालय प्रभारी सतीश शर्मा एवं विशाल गिदवानी ने बताया कि इस वर्ष जनजाति कला के साथ देशभर की कला प्रदर्शित करने लगभग 300 शिल्पकार इस उत्सव में अपनी कलाकृतियां लेकर आएंगे उत्तर प्रदेश हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, आसाम, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तरांचल, हिमाचल के कलाकार अपनी कला की छटा यहां बिखेरेंगे। शिल्प मेले में मिट्टी शिल्प, गलीचा शिल्प, टेराकोटा, ड्राई फ्लावर, केन फर्नीचर, कपड़ा शिल्प, पीतल शिल्प, लोह शिल्प प्रमुख रूप से उपलब्ध रहेंगे।

मालवीय व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
मंच के पवन शर्मा, रितेश पाटनी एवं संकल्प वर्मा ने बताया कि मालवा उत्सव में प्रतिवर्ष अनुसार मालवीय व्यंजनों के स्वाद के साथ गुजराती, दक्षिण भारतीय, राजस्थानी, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद यहां चखने को मिलेगा साथ ही विशेष रूप से साउथ इंडियन व्यंजन भी यहां मिलेंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले एवं प्ले जोन भी यहां उपलब्ध होंगे। विभिन्न समितियों का गठन कर आयोजन को सफल बनाने के लिए कंचन गिदवानी, कमल गोस्वामी,पंकज फतेहचंदानी, कपिल जैन, रितेश पिपलिया, निवेश शर्मा, कमल आहूजा, सोना कस्तूरी, मुकेश पांडे, विकास केतले आदि को व्यवस्थाएं सौंपी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here