Home मध्यप्रदेश Lucky draw in Bhopal, Mukesh Sahu got a freezer | भोपाल में...

Lucky draw in Bhopal, Mukesh Sahu got a freezer | भोपाल में लकी ड्रा, मुकेश साहू को मिला फ्रीज: 7 मई को वोट डालने का मिला इनाम; डायनिंग टेबल, साउंड सिस्टम-लैपटॉप भी मिले – Bhopal News

10
0

[ad_1]

भोपाल लोकसभा सीट पर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए इस बार वोटर्स को कई लुभावने ऑफर भी दिए गए। वोटिंग वाले दिन 7 मई को ही बूथ पर 4 ड्रा खोले गए। जिसमें डायमंड रिंग भी विजेताओं को मिली। इसके बाद शुक्रवार को मेगा लकी ड्रा खोला गया। जिसमें फ्रीज, डायनिंग ट

.

शुक्रवार को टिंबर मर्चेंट के अध्यक्ष बदर आलम एवं जनरल सेक्रेटरी अंजुम, एमपी नगर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष महेश साहू की उपस्थिति में लकी ड्रा की घोषणा की गई। एक सादे आयोजन में लकी ड्रा के समय क्षेत्रीय रहवासी एवं स्विप की टीम उपस्थित थी। फ्रीज उत्तर विधानसभा में वोट उालने वाले मुकेश साहू को मिला। वहीं, लैपटॉप गोविंदपुरा में वोट डालने वाले वरुण कुमार मरावी, कूलर शिवशंकर एवं भारती, साउंड बॉक्स महेंद्र बवंकर, मोहम्मद आजम, राधा बाई, रविंद्र और दिव्या को दिया गया।

यह इनाम भी दिए गए
डिनर सेट अनिरुद्ध चांदबड़, हुदा, मुस्कान सोनी, पूनम, नासिर खान, शुभम, विंनोद कासीराम, मीनू कुशवाहा को मिला। ट्रॉली बैग प्रेम नारायण, डायनिंग टेबल अर्पित उपाध्याय, कैसरोल रानी दांगी को मिला। इसी प्रकार दीवार घड़ी सरिता जैन, नंदकुमार साहू, प्रतीक्षा, सबीना, दीपा मीणा, कनिष्क, जयेश, अरुण पाटीदार, निकिता कुशवाहा, फिरोजा बानो, नीति श्रीवास्तव, कंचन सिंह, अनामिका, दुर्गेश वानखेडे़, नमामि जोशी, रघुवीर, राजेंद्र सोनी, रचना, जागृति, विजय, रेखा, पवन निगम, नर्मदा बाई, जयप्रकाश, ताहिरा बी, कुसुम गायकवाड़ को मिली।

यह सांत्वना उपहार भी दिए
मनीषा ठाकुर, जगदीश मालवीय, रामप्यारी गुप्ता, अंकित कश्यप, मालती पुष्पकर, सुरभि जैन, मंजू अलंकार, प्रीति जाटव, रोहित सोनवाने, सुभाष, गुलाब, मिथिलेश, आशना, शैलेंद्र सेन, हरीश श्रेया, नरेश, सेन, अजय रिजवान, रोहित, मयूरी, संतोष, शुभम, शांति आदि को दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here