[ad_1]

भिंड के मौ के जमदारा में सहकारी खरीद केंद्र पर जमकर धांधली हो रही थी। यहां खरीद केंद्र पर सरसों का वजन बढ़ाए जाने को लेकर मिट्टी, कंकड मिलाकर खरीद केंद्र पर ली जा रही थी। यह मामला पिछले दो सामने आया। इस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सख्ती बरती और के
.
गौरतलब हैकि जून माह के प्रारंभ में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सूचना मिली कि जमदारा खरीद केंद्र पर होने वाली सरसों की खरीदी पर घटिया क्वालिटी की सरसों खरीदी जा रही है। यहां सरकारी मूल्य पर खरीदी जाने सरसों में कंकड़ पत्थर, मिट्टी की मात्रा अत्याधिक हो रही है। यह सब का मिलावट सरसों का वजन बढ़ाए जाने को लेकर किया जा रहा है। इस कृत्य में जमदारा सहकारी खरीदी केंद्र पर तैनात आधा दर्जन से अधिक लोग संलिप्त हैं। यह सब की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने छापामारी कार्रवाई की थी। इसके बाद जांच कमेटी बनाई गई। यह जांच कमेटी के सदस्यों में प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित जमदारा के सहायक निरीक्षक सुरेश सिंह भी शामिल थे।
जांच कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई जांच में खरीद केंद्र प्रभारी को दोषी माना गया। परंतु यहां तैनात अन्य स्टाफ के सदस्यों को क्लीन चिट देकर मेहरवानी दिखाई गई। प्रशासनिक दबाव के कारण सहायक निरीक्षक ने खरीद केंद्र प्रभारी नेतराम सिंह यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की विवेचना शुरू कर दी।
[ad_2]
Source link



