Home मध्यप्रदेश Thinking that she had a stone in her stomach, they kept treating...

Thinking that she had a stone in her stomach, they kept treating the girl | पेट में पथरी समझ युवती का इलाज कराते रहे: युवती ने मृत बच्चे को दिया जन्म ; साली ने जीजा पर लगाए आरोप – Rewa News

35
0

[ad_1]

रीवा में अवैध प्रेम संबंध में युवती ने मृत नवजात को जन्म दिया। पूरे मामले का खुलासा बच्चे के जन्म के बाद हो पाया। उधर झोलाछाप डॉक्टर पथरी बताकर इलाज करता रहा।

.

युवती के पिता ने बताया कि तकलीफ अधिक होने पर हमने युवती को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने एक मृत नवजात को जन्म दिया है। माता-पिता ने जब पूछा तो पता चला कि जीजा और साली के बीच लम्बे समय से अवैध संबंध थे। अब इस पूरी घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृत नवजात का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

दरअसल पूरा मामला जिले के गढ़ थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि दो बच्चों के पिता पवन पटेल ने अपनी साली के साथ अवैध संबंध बनाए। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई।

युवती ने बताया कि जीजा गुजरात में रहकर एक कंपनी में काम करता है। जो कुछ दिनों के लिए आया हुआ था। परिजनों के मुताबिक वे बच्ची के पेट दर्द का इलाज करा रहे थे। गांव के चिकित्सक ने पेट में पथरी होने की बात कहकर उसका इलाज किया। लेकिन जब तकलीफ अधिक हुई तो उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here