[ad_1]
इछावर जनपद में आने वाले अमलाहा में बुधवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोर यहां से जेवर, नकदी सहित पांच लाख का सामान चुरा ले गए। बदमाशों ने किराएदार के मकान को भी नहीं छोड़ा। वारदात बुधवार दोपहर में करीब दो से तीन बजे के बीच हुई है। मकान म
.
वारदात अमलाहा की वैष्णवी कॉलोनी में हुई है। मकान मालिक महेश जैसवाल ने बताया कि पाई-पाई जोड़कर जेवर बनाए थे। बदमाश सब समेट कर ले गए। हमारे मकान में एक किराएदार रहती हैं प्रीति मैडम। वे इकाडा में नौकरी करती हैं। इन दोनों मकानों में ताले तोड़कर चोरी की है। मैं जब घर पहुंचा तो लगभग 5 लख रुपए की चोरी हुई है। महेश जायसवाल ने बताया कि दोपहर में जब मैं घर पहुंचा तो सामान अस्त-व्यस्त था।

ये सामान चुरा ले गए बदमाश
महेश ने बताया कि बदमाश घर में रखा दो तोले का सोना का हार, एक तोले की सोने की चेन, आधा-आधा तोले की तीन बच्चियों के झुमके चुरा ले गए। इनकी अनुमान कीमत 3 लाख 25 हजार है। इसके साथ ही नकदी भी ले गए हैं। पूरा घर देखने के बाद अन्य सामान का पता चल सकेगा।
किराएदार प्रीति मैडम की एक जोड़ी पाजेब, सोने की आधा तोला की झुमकी और 7000 को नकदी चुराई है। इसके बाद हमने अमलाहा पुलिस चौकी को सूचना दी। कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में अमलाह चौकी स्टाफ का कहना है कि मौके का जायजा लिया है। फिंगरप्रिंट बुलाएंगे, बदमाशों को जल्द पकड़ लेंगे।
[ad_2]
Source link



