Home मध्यप्रदेश Shivraj is the main character who brought Congress to zero. | शिवराज...

Shivraj is the main character who brought Congress to zero. | शिवराज की बड़ी जीत, कांग्रेस का मोदी पर तंज: पूर्व CM को प्रधानमंत्री बनाने की सलाह; कांग्रेस की हार का मुख्य किरदार बताया – Bhopal News

12
0

[ad_1]

शिवराज सिंह चौहान बुधवार को विदिशा में चाय का लुत्फ उठाते नजर आए।

विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से जीते शिवराज सिंह चौहान को लेकर बुधवार को अचानक राजनीति गरमा गई। कांग्रेस शिवराज के बहाने मोदी पर तंज करती नजर आई। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की सलाह दी है

.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर टीवी शो में शामिल शिवराज की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- टीवी पर मोदी से ज्यादा शिवराज छाए हैं। दिल्ली का मौसम बदल रहा है। इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज सिंह चौहान को एमपी में कांग्रेस की हार का मुख्य किरदार बताकर उनकी तारीफ की।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया ये पोस्ट किया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया ये पोस्ट किया।

तन्खा बोले- एमपी में शिवराज कांग्रेस की हार के किरदार

सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने लिखा कि शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 66 और लोकसभा में 0 करने के मुख्य किरदार हैं। तन्खा ने ये लिखा –

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा- शिवराज को प्रधानमंत्री बनाया जाए
जबलपुर के बरगी से कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने भी शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है। संजय यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा – मध्यप्रदेश की जनता ने लगातार राज्य में भाजपा को चुना, लोकसभा में भी हमेशा भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया। ऐसे में यदि प्रधानमंत्री किसी अन्य राज्य का बनता है तो ये मध्यप्रदेश की जनता की तौहीन है।

संजय यादव ने लिखा- मामा जी ने 8.21 लाख से चुनाव जीता और मोदी जी ने 1.5 लाख से, इसके बावजूद भी यदि प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से नहीं चुना जाता है तो फिर ये मध्यप्रदेश की जनता की हार है। मध्यप्रदेश की जनता को उसके योगदान के लिए उनका प्रधानमंत्री मिलना ही चाहिए। मेरी मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि एकजुट होकर अपना प्रधानमंत्री मांगे। यदि इतने योगदान के बाद भी आपको अपना प्रधानमंत्री नहीं मिलता तो ये सोचने वाला विषय है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिखकर ? बना दिया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिखकर ? बना दिया।

कांग्रेस नेता की सलाह- गड़करी या शिवराज को प्रधानमंत्री बनाएं

दिल्ली के कांग्रेस नेता उदित राज ने भी सलाह दी है कि नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि देशहित में राहुल गांधी जी या खरगे जी को पीएम बनना चाहिए।अगर ऐसा नहीं हो पाता तो अखिलेश यादव या चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार को बनना चाहिए। बीजेपी का पीएम नही होना चाहिए और अगर होता भी है तो नितिन गडकरी या शिवराज सिंह चौहान बनें।

उदित राज ने आगे लिखा- ‘मोदी जी को लोग अजेय समझ रहे थे, इसलिए पूरी ताकत हराने में नहीं लगाया वर्ना करीब ड़ेढ़ लाख की जीत को हार में बदलना मुश्किल नहीं था। जिसके नेतृत्व में पूरा चुनाव NDA का लड़ा वो इतने कम से जीते वो कैसा नेता? शिवराज सिंह चौहान करीब 8 लाख वोट से जीते तो इनको या नितिन गड़करी या अमित शाह जैसे लोगों को पीएम बनाना चाहिए, यह मेरा निजी सुझाव है । चंद्रबाबू नायडू या नीतीश कुमार भी पीएम की दावेदारी कर सकते हैं । आई के गुजराल और चंद्र शेखर सिंह अकेले एमपी होते पीएम बनें थे कि नही?

केंद्र में शिवराज मंत्री पद के लिए फिट

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा सांसद बनकर दिल्ली पहुंच गए हैं। विदिशा सीट से उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा को 8.21 लाख रिकॉर्ड वोटों से हराया। शिवराज विदिशा से छठवीं बार सांसद का चुनाव जीते हैं।

शिवराज दिल्ली तो पहुंच गए, मगर सवाल ये है कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जाएगा या फिर संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। राजनीति के जानकार कहते हैं कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में ही जगह मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here