[ad_1]

आमला पुलिस ने आज एक होटल से एक युवक को सेक्स वर्कर का इंतजार करते हुए पकड़ा। मौके से पुलिस ने। कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। तीन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, थाना आमला पुलिस को बीएसएनएल ऑफिस के पास जय भ
.
जिसके बाद टी आई सत्यप्रकाश सक्सेना ने पुरुष व महिला बल के साथ भीम पारधी के होटल पर छापा डाला। जहां एक लड़के महेन्द्र पिता शिवनारायण उघड़े निबासी छाबल को किसी सेक्स वर्कर लड़की के इंतजार में एक कमरे में पकड़ा गया। लड़के की जेब से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। बताया जा रहा है कि लड़के ने 500 रुपए में कुछ समय के लिए भीम पारधी से कमरा किराए पर लिया था।
टी आई के मुताबिक, भीम पारधी का बेटा तरुण पारधी के भी इस गलत कार्य में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस ने भीम पारधी, तरुण और महेंद्र के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्वाई की गई है।
[ad_2]
Source link



