[ad_1]

इंदौर के चितावद पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात आग लग गई। आग में आईल मिल के साथ नजदीक रहने वाले घर को चपेट में ले लिया। यहां सो रहे 11 लोग बाल बाल बच गए। वह बड़ी मुश्किल से बाहर निकले। जानकारी के मुताबिक आग में दोनो परिवारों का पूरा गृहस्थी का सामान जल
.
फायर बिग्रेड से मिली जानकारी के मुताबिक आग रात 3 बजे के लगभग सिद्दी विनायक आईल कंपनी में लगी थी। यह कंपनी अभिषेक गाेयल की है। अचानक आग लगने के चलते यहां भयंकर धुआ फैल गया। दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी।
[ad_2]
Source link



