[ad_1]

अम्बेडकर और नई बस्ती मार्ग के बीचों बीच एक बिजली का खंबा लगा है। इस खंभे की वजह से लोगों को आन-जाने में दिक्कत होती है। नगर पालिका और बिजली कंपनी में सुनवाई न होने से परेशान लोगों ने एसडीएम से खंभा हटाने के लिए आवेदन दिया था।
.
एसडीएम वीरेंद्र कटारे ने जिसके जल्द ही निराकरण कराने के आदेश दिए हैं। बुधवार की स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार जगनेरिया एसडीएम कार्यालय रिपोर्ट पेश की है। जिसमें बताया गया कि एमएस रोड सबलगढ़ से अंबेडकर कॉलोनी में जाने के लिए एक सार्वजनिक रास्ता 12 फीट चौड़ाई होकर सीसी खरंजा है।
ये है पूरा मामला
इस रास्ते में बिजली कंपनी ने 15 से 20 वर्ष पहले बीच रास्ते में खंभा गाड़ दिया था। खंभा लोहे का होने से करंट आने से कई बार झटका लग जाता है। इस मार्ग से ई-रिक्शा एंबुलेंस नगर पालिका कचरा वाहन पुलिस वाहन नहीं निकाल सकते हैं। केवल मोटरसाइकिल ही निकल सकती है।
इस मार्ग से अन्य कई बस्तियों के हजारों लोग भी निकालते हैं। लेकिन चार पहिया वाहनों को 1 किलोमीटर लम्बा फेरा लगाकर जाना पड़ता है। यह क्षेत्र नगर के वार्ड क्रमांक 1 और 2 में आता है। इस समस्या के समाधान के लिए काफी लंबे समय से नगरवासी संघर्ष कर रहे हैं।
बिजली कंपनी ने अपनी ओर से प्रस्तुत 15 दिसम्बर 2021 जवाब कहा था कि अंबेडकर कॉलोनी के रोड़ के मध्य विद्युत पोल स्थानांतरित करने के लिए कार्रवाई की गई। बिजली विभाग ने पोल शिफ्टिंग का प्राक्कलन भी बनाया गया और प्रकरण में राशि का डिमांड नोट जारी किया गया था।
लेकिन, अग्रिम राशि जमा होने से प्रकरण वहीं पेंडिंग हो गया। 1 वर्ष बाद नगर पालिका ने पुनः 30 दिसंबर 2022 को बिजली कंपनी को पोल अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए अवगत कराया गया। प्रबंधक शहर बिजली मंडल ने 17 अप्रैल 2023 में उल्लेख किया कि सुरेंद्र जगनेरिया ने धारा 133 के अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी के रोड पर मध्य बिलजी पोल को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने हेतु अवगत कराया गया है।
जिसका डिमांड नोट 11 जनवरी 23 जारी किया गया है। एसडीएम ने सुरेंद्र जगनेरिया के आवेदन पर विचार किया गया। यह मामला सार्वजनिक उद्देश्य को लेकर इस न्यायालय में लाया गया है।
एसडीएम ने जारी किया आदेश
नगर पालिका ने प्राक्कलन अनुसार डिमांड नोट की राशि जमा नहीं किए जाने से प्रकरण का निराकरण नहीं हो पा रहा है। बिजली कंपनी खंभे की शिफ्टिंग कब किस तारीख को करेंगे? इस आशय की सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी और थाना प्रभारी को पत्र जारी कर सूचित करें।
साथ ही अनावेदन व्यक्तिगत रुचि लेकर संबंधित विभागों से संपर्क कर सार्वजनिक बाधा को दूर कराए, जिससे प्रकरण समाप्त हो सके।
नगर पालिका सीएमओ अशोक पटेल का कहना संबंधित वार्ड के पार्षद के सुझाव पर शायद डिमांड नोट की राशि जमा कर दी गई है। कार्यालय में पहुंचकर कल प्रकरण में जानकारी ली जाएगी।
[ad_2]
Source link

