[ad_1]

भोपाल क्राइम ब्रांच कार्रवाई करते हुए बुधवार को 6 गांजा तस्करों को भोपाल से पकड़ा है। जिनके पास के कुल 26.500 किलो गांजा मिला है जिसकी कीमत 5.30 लाख है। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से लाकर भोपाल में फुटकर दामों में करते है
.
मंगलवारा से किया गिरफ्तार क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा गांजा तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को दबोचा है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि ग्राउंड पुष्पा अपार्टमैंट के सामने मंगलवारा भोपाल में 6 लोग खडे है जिसमें दो महिलाएं और चार लड़के शामिल हैं। सभी ने पिठ्ठू बैग टांगे है जिनमें बडी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 6 तस्कारों को घेराबंदी करके पकड़ा और तलाशी ली गई। इन सभी की तलाशी में करीब 26 किलो गांजा पकड़ा। जिसकी कुल कीमत करीब 5.30 लाख रुपए है। सभी आऱोपियों के कब्जे से कुल 26 किलो 500 ग्रांम मादक गांजा जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया ।
यह हैं आरोपी
- विनय शर्मा पिता जितेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी मथुरा
- श्याम जोशी पिता मगनलाल उम्र 26 साल निवासी ग्वालियर
- सोनू शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी मुरैना
- जितेन्द्र शर्मा पिता अनिल श्रमा उम्र 35 साल निवासी ग्वालियर
- सुनीता कुचबदिया पति सदैव कुचबदिया उम्र 48 साल निवासी भोपाल
- नरवदी भील पति प्रेम सिंह उम्र 56 साल निवासी विदिशा
[ad_2]
Source link

