Home मध्यप्रदेश Workers celebrated the victory of the BJP candidate | भाजपा प्रत्याशी की...

Workers celebrated the victory of the BJP candidate | भाजपा प्रत्याशी की जीत का कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न: पटाखे चलाकर बांटी मिठाई, शहरभर में निकाला जुलूस – Sheopur News

37
0

[ad_1]

मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर की जीत की खुशी में श्योपुर में भाजपाइयों ने जश्न मनाया। इस दौरान भाजपाइयों ने शहर के जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और शहरभर में बैंड के साथ जुलूस निकाला। यह जुलूस देर शाम करीब

.

भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यपाल उर्फ नीटू सिंह सिकरवार को 52 हजार 330 वोटों से हराकर अपनी जीत दर्ज कराई है। उनकी इस जीत में श्योपुर जिले की दोनों विधानसभाओं से अच्छी बढ़त मिली है, जो उनकी जीत के लिए बेहद अहम रही है। अकेले श्योपुर जिले की दोनों विधानसभाओं से उन्हें 44 हजार 172 वोटों की बढ़त मिली है। अब उनकी जीत को लेकर भाजपाई बेहद खुश हैं।

शिवमंगल सिंह तोमर की जीत पर नगर में चले पटखे।

शिवमंगल सिंह तोमर की जीत पर नगर में चले पटखे।

मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव लडे़ थे। मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर, कांग्रेस के सत्यपाल उर्फ नीटू सिंह सिकरवार और बसपा के प्रत्याशी रमेश गर्ग के बीच हुआ था। श्योपुर और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 21 राउंड के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद श्योपुर जिले की दोनों विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह 44 हजार 172 वोटों से बढ़त बनाई थी।

21वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर को 1,74639 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को 130467 वोट मिले है और बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। अब जीत के बाद भाजपाई जश्न मना रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here