Home मध्यप्रदेश The incident of looting 10 lakh rupees turned out to be false...

The incident of looting 10 lakh rupees turned out to be false | झूठी निकली 10 लाख रुपए लूट की घटना: पेट्रोल पंप सह-संचालक ने चार दोस्तों के साथ मिल रची थी साजिश – Ratlam News

38
0

[ad_1]

रतलाम के मावता के पेट्रोल पंप के सह संचालक के साथ हुई 10 लाख रुपए लूट की घटना झूठी निकली है। घटना के 12 घंटे में ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस को गुमराह कर झूठी शिकायत करने पर पेट्रोल पंप सह संचालक व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लि

.

रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना अंतर्गत मावता पुलिस चौकी स्थित ऋषि किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप सह संचालक निलेश राठौर निवासी रणायरा ने रविवार सुबह 11 कालूखेड़ा पुलिस थाना में अपने साथ 10 लाख 56 हजार रुपए लूट होने की जानकारी दी थी। निलेश ने बताया था कि वह पेट्रोल पंप से रुपए लेकर कालूखेड़ा सेंट्रल बैंक में जमा कराने आ रहा था।

नवेली और बगिया के रास्ते में दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने बाइक पर लात मार गिरा दिया। रुपए से भरा बैग लूट कर भाग गए। लूट की सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई। आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पुलिस ने मामले की तह तक गई। पेट्रोल पंप संचालक दिनेश डिया द्वारा अपने सह संचालक निलेश राठौर पर झूठी कहानी बनाने का शक जाहिर किया।

कालूखेड़ा थाना प्रभारी संतोष चौरसिया द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य व निलेश द्वारा बताई गई घटना में काफी अंतर सामने आया। जिससे पुलिस को उसी पर शक हुआ। सायबर सेल टीम द्वारा घटना स्थल से लगे हुए मार्गो एवं गांवों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारी व ग्रामीणजनों से पूछताछ की।

सामने आया कि नीलेश राठौर पर करीबन 4 से 5 लाख रुपए का कर्जा है। पंप पर भी 8 लाख 17 हजार रुपए की राशि बकाया है, जबकि नीलेश द्वारा 10 लाख 56 हजार रुपए लूट होना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लूट की कहानी झूठी सामने आई।

चार साथियों के साथ मिल रची कहानी

जांच में सामने आया कि आरोपी निलेश राठौर ने अपने चार साथियों चिमन पिता बंशीलाल पाटीदार, आजाद पिता मोहम्मद शाह, आबिद शाह उर्फ गोलु पिता सुल्तान शाह सभी निवासी मावता, कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता भंवरलाल कुमावत निवासी ग्राम बेहपुर जिला मंदसौर के साथ मिलकर षडयंत्र रच लूट की झूठी कहानी रची गई। रुपए अपने साथी कान्हा के घर पर छुपाना बताया। पुलिस ने निलेश राठोर समेत चारों दोस्तों को गिरफ्तार कर राशि भी जब्त कर ली है। घटना में शामिल दो बाइक भी जब्त की है। कालूखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी निलेश राठौर समेत चार साथियों पर धारा 409, 420, 424, 203,120 बी भादवि में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here