[ad_1]

शिवपुरी जिले के बामौरकलां कस्बे में रहने वाली एक 12वीं की छात्रा सिद्धी पिता विवेक गुप्ता को बीते 24 अप्रैल को घोषित किए गए रिजल्ट में गणित विषय में सप्लीमेंट्री आ गयी। मानसिक रूप से परेशान हुई छात्रा के अन्य सभी विषयों में अच्छे अंक आए थे, इसलिए उसन
.
रिजल्ट देख परिवार भी आ गया था तनाव में
सिद्धि गुप्ता पुत्री विवेक गुप्ता ने बताया कि मैंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा शासकीय उमावि बामौरकलां में दी थी। मेरी तैयारी अच्छी थी, इसलिए मैं रिजल्ट का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरी गणित में सप्लीमेंट्री आई है, तो मैं बहुत अपसेट हो गई। इतना ही नहीं सिद्धि का पूरा परिवार भी मानसिक तनाव में आ गया, क्योंकि अन्य विषयों में सिद्धि के हिंदी में 91, अंग्रेजी में 75, गणित में (थ्योरी में 7 व प्रैक्टिकल में 20) 27, फिजिक्स में 79, केमिस्ट्री में 91, बायोलॉजी में 56 अंक आए थे। इस तरह रिजल्ट में सिद्धि के कुल अंक 363/500 आए थे।
री-टोटलिंग में 7 की जगह 60 अंक मिले
सिद्धि ने बताया कि मेरे टीचर ने कहा था कि री-टोटलिंग का फार्म भरने के साथ ही सप्लीमेंट्री का फार्म भी भर देना। उनकी बात मानकर सिद्धि ने पूरक परीक्षा का फार्म भी भर दिया था, जिसमें गणित की परीक्षा आगामी 10 जून को निर्धारित किया गया है। लेकिन इससे पहले ही सिद्धि की री-टोटलिंग का परिणाम आया और गणित की कॉपी में 7 की जगह 60 अंक मिले। इस तरह अब सिद्धि के कुल अंक 416 व परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 83 हो गया। 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर लैपटॉप मिलता है, और अब सिद्धि लैपटॉप की हकदार हो गई।
[ad_2]
Source link

