[ad_1]
वैढ़न के कोतवाली थाना अंतर्गत बलियरी में अज्ञात बदमाश ने मंगलवार को एक व्यक्ति पर गोली चलाई दी। गोली चलाने के साथ-साथ बदमाशों ने चाकू से व्यापारी के मुनीम को मारने की कोशिश भी की। इस घटना के बाद सिंगरौलीवासी दहशत में हैं।
.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र गैस फैक्ट्री रोड गनियारी (भारत गैस गोदाम के पास) एक व्यवसायी नेहा इंटर प्राइजेज के कर्मचारी मुन्ना शुक्ला बैंक में रुपए जमा करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश पीछा करते हुए आए और रुपए का बैग छिनने के लिए चाकू से हमला दिया।
घटना के बाद आरोपी एक चाक़ू और कट्टा फेंक कर घायल मुन्ना शुक्ला की स्कूटी लेकर फरार हो गए। मुन्ना को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। बदमाश रुपए से भरा बैग नहीं लूट पाए।वहीं मौके पर सीएसपी पीएस परस्ते सहित भारी संख्या में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

[ad_2]
Source link

