Home मध्यप्रदेश 20 thousand plants were planted on barren land, they grew 8 to...

20 thousand plants were planted on barren land, they grew 8 to 10 feet tall in one and a half years | विश्व पर्यावरण दिवस: बंजर जमीन पर लगाए 20 हजार पौधे, डेढ़ साल में हुए 8 से 10 फीट ऊंचे – Khandwa News

33
0

[ad_1]

खंडवा में पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास से अब बदलाव नजर आनेे लगा हैं। जिन बंजर जमीनों पर निगम ने करीब 20 हजार पौधे लगाए थे, अब वह डेढ़ साल में पौधे 8 से 10 फीट तक ऊंचे हो गए हैं। नगर निगम ने नवकार नगर, नागचून और

.

6 माह तक तैयार की जमीन, फिर रोपे पौधे तो मिली सफलता

रोज होती है देखभाल : निगम ने 2 साल पहले नागचून रेस्ट हाउस के पास करीब साढ़े तीन हजार पौधे लगाए थे। दो साल में पौधे 8 से 10 फीट ऊंचे हो गए हैं। वहीं, सुक्ता फिल्टर प्लांट क्षेत्र में डेढ़ साल पहले बंजर जमीन पर पौधारोपण किया था। यहां देखभाल और सख्त निगरानी से जंगल तैयार किया।

नवकार नगर में 3 एकड़ जमीन पर मियावॉकी पद्धति से पौधे लगाकर जंगल तैयार किया गया है। अफसरों के मुताबिक 3 एकड़ जमीन पूरी तरह से बंजर थी। इसलिए 6 महीने तक पौधारोपण के लिए जमीन तैयार की। अब यहां हरियाली लहलहाने लगी है।

अब नीम के पौधे रोपेंगे
आयुक्त नीलेश दुबे ने बताया कि अब नागचून तालाब क्षेत्र में 1 एकड़ जमीन पर नया जंगल तैयार करेंगे। यहां करीब 1 हजार नीम के पौधे रोपे जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here