[ad_1]

बड़ाेनी थाना क्षेत्र के लमकना गांव में शनिवार दोपहर 1 बजे खेत पर धान की रखवाली कर रही 20 वर्षीय युवती का गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया। आराेपी ने युवती को खेत से घसीटते हुए कार में डाला। वह चीखी-चिल्लाई पर काेई सुनने वाला नहीं था। आराेपी उसे सु
.
इसके बाद आरोपियों ने युवती को ग्वालियर लाए और यहां एक कमरे में रातभर बंधक बनाकर फिर दुष्कर्म किया। रविवार काे सुबह 10 बजे आराेपी डबरा में सड़क पर युवती काे छाेड़कर भाग गए। वहां पीड़िता ने किसी राहगीर के माेबाइल से अपने भाई काे फाेन लगाकर आपबीती बताई ताे भाई माैके पर पहुंचा। रविवार रात आठ बजे युवती ने थाने पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी माेनू अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। घसीटते जाने से युवती का शरीर जगह-जगह छिल गया है।
[ad_2]
Source link



