Home मध्यप्रदेश The accused transporting cattle was beaten up badly – video | गोवंश...

The accused transporting cattle was beaten up badly – video | गोवंश ले जा रहे आरोपी की जमकर पिटाई -वीडियो: आलोट से महिदपुर नागदा तक पीछाकर पकड़ा,तीन मवेशी को गौशाला पहुंचाया – Ujjain News

11
0

[ad_1]

नागदा के झिरन्या में रविवार को वध के लिए ले जा रहे गोवंश से भरी गाडी को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ लिया , इस दौरान आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गई, ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और आरोपी को इस तरह पिटा की वो लहूलुहान हो गया। बताया गया कि हिंदूवादी संग

.

मध्यप्रदेश से वध के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे को विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पकडकर पुलिस के सुपुर्द किया। महिदपुर रोड बजरंग दल के संयोजक किशोर लख्खा ने बताया कि सूचना मिली थी कि आलोट की ओर से एक वाहन में मवेशी भरकर महाराष्ट्र’ले जाए जा रहे है। महिदपुर से हो कार्यकर्ताओं ने वाहन का पीछा किया और सूचना नागदा, उन्हेल के कार्यकर्ताओं को दी जिसके बाद नागदा उन्हेल के कार्यकर्ता भी वाहन की तलाश में जुट गए।

घेराबंदी कर पकड़ा-

महिदपुर के कार्यकर्ता ने नागदा के कार्यकर्ता को सूचना दी फिर नागादा से गौरक्षा प्रमुख रोशन शुक्ला मनीष चौहान, आकाश चौहान, शुभम प्रजापत व अन्य कार्यकर्ता महिदपुर के कार्यकर्ता के साथ वाहन का पीछा करने लगे। उन्हेल से विहिप के जगदीश धाकड को सूचना दी गई जिसके बाद वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ उन्हेल क्षेत्र में घेराबंदी को तीनों जगह के कार्यकर्ताओं ने मिलकर वाहन का पीछा किया और उसे झिरन्या के पास गांव से पकड़ लिया

जमकर हुई पिटाई लहूलुहान हुआ आरोपी –

आरोपी की ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं मिलकर जमकर पिटाई। उसके मुँह से खून निकलने लगा सही समय पर पुलिस नहीं पहुँचती तो आरोपी की जान सकती थी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अवैध रूप से गोवंश को ले जाते हुए एक पिकअप गाडी को पकड़ा था जिसमे 4 केड़े थे, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त कर मवेशी को गोशाला पहुंचाया है। वाहन में 60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here