Home मध्यप्रदेश Notice to fertilizer sellers after sealing the shop | दुकान सील करने...

Notice to fertilizer sellers after sealing the shop | दुकान सील करने के बाद खाद विक्रेताओं को नोटिस: दो दुकान संचालकों के परिवार के सदस्य कृषि विभाग में; इसी का उठाते हैं फायदा – Guna News

34
0

[ad_1]

कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के निर्देशन में विगत दिवस को कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा जिले के शासकीय एवं निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रतन कृषि सेवा केन्द्र नानाखेड़ी ऊमरी रोड़, श्रीराम जी कृषि सेवा

.

सूत्रों की मानें तो श्रीराम जी कृषि सेवा केंद्र और प्रकाशचंद्र साहू, इन दोनों दुकानों के रिश्तेदार कृषि विभाग में हैं। मेसर्स प्रकाशचंद्र साहू के परिवार के एक सदस्य प्रदीप साहू और श्रीराम जी कृषि सेवा केंद्र चंचालक के परिवार के एक सदस्य रामदीन धाकड़ कृषि विभाग में कार्यरत हैं। इसी कारण दोनों दुकानदार तय रेट से 200 रुपए ज्यादा में खाद बेंच रहे थे।

इसी क्रम में मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्र नानाखेड़ी मंडी गुना एवं डबल लॉक केन्द्र बाघेरी (बमौरी), आरोन, राघौगढ़, मधुसूदनगढ़, कुंभराज, बीनागंज का भी निरीक्षण कृषि, राजस्व एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त दलों द्वारा किया गया है। डबल लॉक केन्द्र बाघेरी पर उर्वरकों का वितरण अधिकारियों के समक्ष में कराया गया है। जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा बमौरी के निजी उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स डोली ट्रेडर्स, मेसर्स अजय चौकसे तथा मेसर्स प्रियंका ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद वितरण में अनियमितताऐं पाई जाने पर संबंधितो को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।

कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी शासकीय एवं निजी विक्रेताओं की दुकानों का निरंतर निरीक्षण किया जाए। कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में ही किसानो का खाद का वितरण कराया जाए। अधिक दामों पर उर्वरक विक्रय करने एवं अन्य अनियमितताऐं पाई जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here