[ad_1]
4 जून को अगर आप पुराने शहर से एमपी नगर, फिर वल्लभ भवन या नए शहर से जहांगीरबाद या जिंसी जा रहे हैं तो ध्यान दीजिए मतगणना के चलते पुरानी जेल के आसपास की सभी सड़कों को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने जेल के आसपास की सड़कों को डायवर्ट प्लान किया है।
.
यह रहेगी सड़कों के डायवर्सन की व्यवस्था
- सीआई कालोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होम गार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की तरफ आने वाले मार्ग पर समस्त प्रकार (दो-पहिया, चार पहिया,लोक परिवहन,सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन) के वाहनों का आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी एवं केवल मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आवागमन कर सकेंगे ।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैदा मिल के पास से सेन्ट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- वाहन जहांगीराबाद से एपपी नगर की तरफ आवागमन करना चाहते है। वह शब्बन चौराहे, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेगें।
- जेल ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चौराहा एवं निमार्ण भवन की और से जा सकेगे।

शहर की सड़कों का डायवर्सन प्लान
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों के वाहन निर्धारित स्थान जेल परिसर में पार्क होगें।
- पासधारी पत्रकार मीडिया वाहन पार्किग जेल परिसर में अपने निर्धारित स्थान पर पार्क होगें।
- पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से मतगणना अभिकर्ता के वाहन वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेगें। इन वाहनों की पार्किग लाल परेड ग्राउंड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगी।
- डीबी मॉल तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेगें। इन वाहनों की पार्किग वल्लभ भवन रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर हागी।
- मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेगे। इन वाहनों की पार्किग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी।
- जहांगीराबाद तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेगे। जिनकी पार्किग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी।
- ग्रीन मिडोस काॅलोनी की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन बैंक कार्यालय तक आ सकेंगे एवं रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।
- ओवी वाहन का जेल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन सांची पार्लर के पास पार्क कर सकेगें।
[ad_2]
Source link

