[ad_1]
कोई भी असंभव कार्य को करने का हौसला रखना ही आत्मविश्वास को प्रदर्शित करता है जब विश्वास खुद पर होता है। चाहे दुनिया आपकी आलोचना करें परंतु आपका खुद पर विश्वास जीवन की हर बाधा को पार कर सकता हैं। सदा सफल होने के लिए हमें अपने जीवन के फैसले स्वयं लेना
.

श्रोताओं को संबोधित करती ब्रह्माकुमारी भुवनेश्वरी दीदी।
उन्होंने कहा कि हमारा व्यक्तित्व समुद्र की बर्फ की तरह होता है, जिसका कुछ ही हिस्सा ऊपर दिखाई देता है, परंतु यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि अंदर से कितनी गहराई तक है। अतः अपने आप को किसी भी एक क्षेत्र में काबिल बना ले। उन्होंने आत्मविश्वास बढ़ाने की कई टिप्स भी बताएं जिसका सैकड़ों श्रोताओं ने लाभ लिया।अंत में ब्रह्माकुमारी आकांक्षा दीदी ने सुंदर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी इंद्राणी दीदी ने किया। इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि श्रोताओं के आग्रह पर इस प्रवचन माला को दो दिन और बढ़ा दिया गया है, जिसमें 4 जून को “समय प्रबंधन” विषय पर उद्बोधन दिया जाएगा तथा 5 जून को सामूहिक रूप से शाम 6.30 बजे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा।
[ad_2]
Source link

