Home मध्यप्रदेश Fraud with a woman by pretending to be miraculous | चमत्कारी बनकर...

Fraud with a woman by pretending to be miraculous | चमत्कारी बनकर महिला से धोखाधड़ी: युवक ने पारिवारिक समस्याएं दूर करने के नाम पर मंगा लिया सोना; फ्रॉड की FIR दर्ज – Guna News

13
0

[ad_1]

शहर के कैंट इलाके में रहने वाली एक महिला से घर की परेशानियों को दूर करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खुद को चमत्कारी बताने वाले एक व्यक्ति ने उनसे सोना मंगा लिया। कई दिन तक जब सोना वापस नहीं किया और युवक गायब हो गया, तब जाकर महिला को ठग

.

कैंट की जामा मस्जिद के सामने रहने वाली मनोरमा रघुवंशी पत्नी यशवंत सिंह रघुवंशी ने थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने बताया कि “हनुमान चौराहा नगर पालिका के पास हाट रोड गुना पर स्थित श्रीराम टावर नामक भवन में संचालित समस्या समाधान एवं परामर्श केन्द्र का संचालक आजाद खान है। पडौसन शबनम खान मुझे केंद्र पर लेकर गई। केन्द्र पर रिसेप्शनिस्ट करिश्मा खान थी। उन्होंने हमें केंन्द्र के संचालक आजाद खान से मिलवाया। तब मैंने केन्द्र के संचालक आजाद खान को पारिवारिक समस्याएं, पुत्र का रोजगार आदि की बताई और उनके समाधान हेतु विनती की। आजाद खान ने मेरी समस्याएं सुनी व दूसरे दिन आने को कहा।

यह बात मैंने अपने परिवार में किसी को नहीं बताई। दूसरे दिन में और मेरी पडोसन शबनम खान समाधान केन्द्र पहुंचे जहां आजाद खान ने हमें कुछ चमत्कार बताए तो मुझे उनकी बातों पर विश्वास हो गया। वह मुझे चमत्कारी लगे। आजाद खान ने मुझसे कहा कि आप अपनी उम्र के वर्ष की संख्या के वजन के बराबर सोना या उससे ज्यादा वजन का सोना लेकर आना। मैं सोने की रकम की पढाई ( पूजन तंत्र मंत्र) करुंगा फिर वह आपका सोना रकम आपको वापस कर दूंगा। आप उसे अपने घर में रखेंगी तो आपके सभी बिगडे काम बनने लगेंगे तथा पूर्व में कई लोगों की समस्या सुलझाने के किस्से सुनाएं।

फिर मैं और मेरी पडोसन अपने घर वापस आ गये । एक दो दिन में मैं और मेरी पडोसन आपस में विचार करते रहे। अंत में 2 जनवरी 2024 मंगलवार को पडोसन शबनम खान के साथ जाकर मैंने लगभग 8-9 तोला सोने की रकम आजाद खान को पढाई ( पूजन तंत्र मंत्र) करने दे दी। आजाद खान ने कहा कि एक दो दिन बाद रकम वापस मिल जायेगी। पर बाबा आजाद खान उसी दिन शाम को मेरी पड़ोसन शबनम खान के घर आये तथा मेरी रकम शबनम खान को वापस दे दी। पडोसन शबनम खान ने मुझे बुलाया। मैं थोडी देर में ही पडोसन के घर पहुंची, जहां आजाद खान पहले बैठा था, मुझे मेरी रकम पडौसन के घर वापस मिल गई। आजाद खान ने मुझसे कहा कि आप यह सोना रकम मुझे केन्द्र पर 4 जनवरी 2024 गुरुवार को आकर देना। गुरुवार को रकम की पढाई ( पूजन तंत्र मंत्र ) होगा। मैं अपनी रकम लेकर वापस अपने घर आ गई। आजाद खान पडोसन के घर ही बैठा रहा।

इसके बाद गुरुवार 4 जनवरी को दोपहर में मैं और मेरी पडोसन शबनम खान परामर्श केन्द्र पर पहुंचे। तब भी केन्द्र पर रिसेप्शनिस्ट करिश्मा खान बैठी हुई थी। अंदर आजाद खान बैठा था। मैंने रकम सोना आजाद खान को दे दिया व मैंने रकम की अच्छी पढाई तंत्र क्रिया करने की विनती भी आजाद खान से की। आजाद खान ने मुझसे सोने की पढाई करके 6 जनवरी शनिवार को आकर अपनी रकम वापस ले जाने को कहा। यह भी कहा कि या फिर में स्वंय शनिवार को आपकी पडोसन के घर आकर दे जाऊंगा। तब मैं आजाद खान के पास सोना छोडकर अपने घर वापस आ गई।

शनिवार को दोपहर के सम मेरी पडोसन शबनम खान ने अपने घर की खिडकी में से मुझे आवाज दी, तो मैं आवाज सुनकर घर से बाहर आई। तब शबनम ने मुझसे कहा कि आप आजाद खान को फोन लगाकर बात तो करो। मैंने तुरंत आजाद खान को फोन लगाया, लेकिन फोन बंद आया, तो मैं घबरा गई। तब पडौसन शबनम खान ने मेरे सामने अपने भाई को फोन लगाकर कहा कि नगर पालिका गुना के पास श्रीराम टावर भवन में जाकर आजाद खान का समस्या समाधान केन्द्र देखो तथा वहीं से बताओ की केन्द्र खुला है, आजाद खान है या नहीं। तब मैं घबराती हुई अपने घर में अंदर आ गई। करीब आधा घंटा बाद शबनम खान ने मुझे खिडकी से आवाज देकर बुलाया व बताया कि केन्द्र में ताला लगा है। हम दोनों कई बार फोन लगाते रहे पर फोन बंद ही आया। मैं सुन्न सी अवस्था में हो गई। परिवार में भी कलेश के डर से किसी को कुछ नहीं बताया।

इसके बाद शबनम खान ने मुझे बताया कि मैंने परामर्श केन्द्र कई बार दिखवाया वह बंद ही है। मोबाईल भी लगातार बंद आ रहा है। शबनम खान ने एक दिन मुझसे कहा कि मेरी (शबनम खान की) आजाद खान से अभी एक बार बात हुई है। आजाद खान कह रहे हैं कि यदि आंटी को विश्वास न हो तो मैं उनकी रकम की कीमत के आधे पैसे ढाई तीन लाख रुपये अजमेर में खाते में डलवा दूं। मैंने शबनम खान से कहा कि अपने खाते में डलवा लो। एक दो दिन बाद फिर शबनम खान ने बताया कि आजाद खान पैसे नहीं डाल रहा है। अंत में मैंने मजबूर होकर 15 जनवरी को सारी बाद अपने परिवार को बताई।” पुलिस ने उनकी शिकायत पर आजाद खान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। उस पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here