Home मध्यप्रदेश Burhanpur News : Leopard Attacked The Workers Working In The Field –...

Burhanpur News : Leopard Attacked The Workers Working In The Field – Khandwa News

15
0

[ad_1]

Burhanpur News : Leopard attacked the workers working in the field

तेंदुए के हमले में घायल हुए मजदूरों का इलाज करते डॉक्टर

विस्तार


मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के आदिवासी बहुलता वाले क्षेत्र में रविवार सुबह तेंदुए ने खेत में काम कर रहे मजदूरों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक नाबालिग सहित तीन लोग इस हमले में घायल हुए हैं। एक घायल का तो कान ही शरीर से अलग हो गया। सूचना मिलते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को बचाया। तेंदुए के पीछे कुत्ते लपक पड़े, जिसका वीडियो भी कुछ ग्रामीणों ने बनाकर वायरल कर दिया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के परिजनों को तत्काल दो-दो हजार रुपये की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है। हालांकि, फिलहाल क्षेत्र में तेंदूए के इस हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है ।

बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र के दवाटिया गांव में रविवार सुबह खेत पर मजदूरी करने गए तीन लोगों पर तेंदूए ने हमला कर दिया। तेंदूए ने इस हमले में एक शख्स के कान पर हमला किया था, जिससे उसका कान शरीर से अलग हो गया। वह अपने कान के हिस्से को दोबारा जुडवाने के लिए जिला अस्पताल में साथ लेकर पहुंचा। हालांकि डॉक्टरों ने उसका कान वापस से शरीर से नहीं जुड़ने की बात कही, जिससे वह मायूस हो गया। धूलकोट के दवाटिया क्षेत्र में खेत में काम करने गए तीन आदिवासी मजदूरों पर तेंदूए ने हमला कर दिया था। एक 15 वर्षीय नाबालिग सहित दो अन्य मजदूर भी घायल हो गए। घायलों का नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया। जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इस घटना पर धुलकोट रेंजर एमडी माणिकपुरी ने तत्काल घायलों के परिजनों को दो-दो हजार की आर्थिक सहायता राशि भी दी।

रविवार हुए तेंदुए के हमले में यह हुए हैं घायल

रविवार सुबह तेंदुए ने खेर में काम कर रहे मजदूरों पर हमला किया था । तेंदुए के इस हमले में मेहरबान(15) निवासी बोरी बुजुर्ग को सिर में गंभीर चोट आई। वहीं बोरी बुजुर्ग में ही खेत में काम कर रहे मांगीलाल कोतबाल (50) पर पीछे से तेंदुए ने हमला किया था । इनके साथ ही मांगीलाल की पीठ पर और सामने सीने के आसपास चोट लगी है । इसी तरह ग्राम दवाटिया में भी तेंदुए ने हमला किया था । इसमें वुधा पिता पोटला (42) का कान शरीर से अलग हो गया था ।

ग्रामीणों पर हमले के बाद तेंदुए पर लपके कुत्ते

ग्राम दवाटिया में मजदूर वुधा खेत में काम कर रहा था, तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर उसका कान काट लिया। दो कुत्ते तेंदुए के पीछे लपक गए। इसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। यह वीडियो वायरल भी हो गया। वन रक्षक कमलेश रघुवंशी ने बताया कि तेंदुए के बदा पर हमले के बाद कुत्ते तेंदुए के पीछे दौड़े थे।

तेंदुए के हमले में घायल हुए मजदूरों का इलाज करते डॉक्टर

तेंदुए के हमले में घायल हुए मजदूरों का इलाज करते डॉक्टर।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here