Home मध्यप्रदेश Bhajan Sandhya in memory of daughter in Indore | इंदौर में बेटी...

Bhajan Sandhya in memory of daughter in Indore | इंदौर में बेटी की याद में भजन संध्या: थोरात परिवार ने जरूरतमंद बच्चियों की पढ़ाई में सहायता के साथ किए सेवा कार्य – Indore News

35
0

[ad_1]

बिटिया दिशा को 13 वर्ष की उम्र में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते बहुत जल्दी हमारा साथ छोड़ना पड़ा। अपने 2 साल के संघर्ष के दौरान वह हम सभी को कई सबक सिखा कर गई। यह कहना है इंदौर के गणेश राव थोरात का, जिन्होंने 5 वर्ष पहले 2019 में अपनी बेटी दिशा को

.

स्व. दिशा थोरात।

स्व. दिशा थोरात।

बेटी नहीं मेरे घर की देवी

गणेश राव कहते हैं कि दिशा शुरू से मेरी हिम्मत रही है। हम एक बार इंजेक्शन में दर्द से रो जाते हैं, उसको हर दिन 10-15 इंजेक्शन लगते थे, हर पन्द्रह दिन में खून चढ़ता था। वो दर्द को अपने में समेटे सब सहन कर लेती थी। इतना दर्द सहने के बाद भी उसके चेहरे पर हमारे लिए हमेशा मुस्कुराहट ही रहती थी, ताकि हम हिम्मत न हार जाएं। दिशा हमारे बीच नहीं है लेकिन हमारे परिवार में आज दिशा को देवी का दर्जा दिया जाता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here