Home मध्यप्रदेश A vehicle full of devotees collided with a truck, 11 injured |...

A vehicle full of devotees collided with a truck, 11 injured | श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रक से टकराई 11 घायल: ओम्कारेश्वर से उज्जैन लौट रहे थे, महामृत्युंजय द्वार के पास हुआ हादसा – Ujjain News

39
0

[ad_1]

उज्जैन में महाकाल दर्शन करने श्रद्धालुओं से भरी गाडी देर रात को खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे गाडी में सवार 10 श्रद्धालुओं सहित ड्राइवर घायल हुआ, घायलों में महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल है। एक महिला श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।

.

रविवार-सोमवार की रात करीब 02:30 बजे शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत महामृत्युंजय द्वार चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दिल्ली के अंसारी मार्ग दरियाई गंज निवासी पूनम चौधरी 35,राजिव गुप्ता 45,सुनीता गुप्ता 40,रुपेश चौधरी 45,कनक 10,अन्वीक्षा 8,कबीर 8,लव प्रीत 20,निष्ठा 10,मोहित 20 और ड्राइवर आशीष 29 वर्ष घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार उज्जैन जिला असप्ताल के महिला व हड्डी वार्ड में जारी। डॉ अभिषेक ने कहा कुल 11 घायलो में से 1 महिला 35 वर्षीय पूनम पति रूपेश चौधरी की हालत गंभीर है बाकी की स्तिथि सामान्य है उपचार जारी है।

थाना नानखेड़ा के एएसआई विक्रम पटेल ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन कर बम बम भोला ट्रेवल्स से टैक्सी क्रमांक MP13 CE 3603 से ओंकारेश्वर गए थे। देर रात को दर्शन उज्जैन लौट। होटल पहुंचने से महज 2 किमी पर हादसा हो गया और खड़े ट्रक क्रमांक MP09 DA 1492 के पीछे से घुस गए। सम्भवतः ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। दोनों वाहन जब्त कर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here