Home मध्यप्रदेश Tractor overturned after going out of control, 1 dead, 1 seriously injured,...

Tractor overturned after going out of control, 1 dead, 1 seriously injured, accident happened near Nidhani, Ghansor police busy in investigation | बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर: दबने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल; घंसौर के निधानी में हुआ हादसा – Seoni News

33
0

[ad_1]

सिवनी जिले के घंसौर में रविवार सुबह एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। हादसा निधानी गांव के पास हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हाे गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हाे गया, जिसे नैनपुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह घंसौर के निधानी गांव के पास एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे, जिसके नीचे दबने से विजय पिता हेम सिंह सल्लम (32) की मौत हो गई वहीं रवि परते गंभीर घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी घंसौर पुलिस को दी। इसके बाद घायल रवि को एम्बुलेंस की मदद से घंसौर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नैनपुर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here