Home मध्यप्रदेश Today is the 9th day of Nautapa | नौतपा का आज 9वां...

Today is the 9th day of Nautapa | नौतपा का आज 9वां दिन: 44 डिग्री से शुरू हुआ टेम्प्रेचर 44°C पर हुआ खत्म, दो बार टॉप-3 सबसे गर्म जिलों में रहा शिवपुरी – Shivpuri News

17
0

[ad_1]

नौतपा का आज आखरी दिन रविवार गुजर चुका है नौतपा के आखरी दिन शिवपुरी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस ही पहुंच सका। जबकि शनिवार को अधिकतम पारा 44.2 रहा था।

.

आज फिर पारे में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। पारे में आई गिरावट के चलते लोगों को हल्की गर्मीं से राहत मिली है। अंचल में पिछले दो दिनों में लू के प्रकोप में गिरावट देखने को मिली है।

नौतपा में दो शिवपुरी सबसे गर्म जिलों में पा चुका स्थान

शनिवार से नौतपा की शुरुआत हुई थी। नौतपा के पहले दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसके बाद आज नौतपा के 9वें दिन तापमान 44°C तक पहुंचा। कुल मिलाकर जिस टेम्परेचर से नौतपा की शुरुआत हुई थी।

उसी टेम्परेचर पर नौतपा खत्म भी हो चुका है। इन नौ दिनों में शिवपुरी दो बार तेज गर्मी के मामले में दो बार एमपी के टॉप 3 सबसे गर्म जिलों में रह चुका है। शिवपुरी में शुक्रवार को पारा 47 डिग्री पहुंच गया था। इसके चलते शुक्रवार को शिवपुरी एमपी के सबसे गर्म जिलों में दूसरे स्थान पर रहा था।

आज यानी रविवार को नौतपा के आखरी दिन शिवपुरी 44 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश के सबसे गर्म जिलों की सूचि में तीसरे स्थान पर रहा है। गौरतलब नौतपा में शिवपुरी में एक दिन बारिश हुई थी। आज नौतपा गुजर जाने के बाद अब लोग मानसून का इंतजार करने लगे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here