Home मध्यप्रदेश The body of a young man was found on Masanjhiri Road in...

The body of a young man was found on Masanjhiri Road in Sagar | सागर में मसानझिरी रोड पर मिला युवक का शव: सिर में लगी है गोली, शव के पास में पड़ा था देशी कट्‌टा – Sagar News

33
0

[ad_1]

सागर में मोतीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरादेव में दिव्यांग लेबर सप्लायर की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। उसका शव मसानझिरी रोड के किनारे मिला है। सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। मृतक के पास में कट्टा मिल

.

पुलिस के अनुसार मुकेश पटेल उम्र 45 साल निवासी कनेरादेव का शव घर से करीब 100 मीटर दूर मसानझिरी रोड के किनारे मिला है। मृतक मुकेश के सिर में गोली लगी थी। शव के पास में एक कट्टा पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा, सीएसपी यश बिजौरिया, मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत घटना स्थल पर पहुंचे। एफएसएल और गन शॉट एक्सपर्ट को घटनास्थल पर बुलाया गया। जिन्होंने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

वारदातस्थल पर पड़ा खून।

वारदातस्थल पर पड़ा खून।

मृतक के मोबाइल की जांच करा रही पुलिस

वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मौके से मिला कट्टा जब्त किया है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई व अन्य परिवार वालों से मामले को लेकर बात की है। हालांकि अभी तक मुकेश की मौत के पीछे का कारण सामने नहीं आ सका है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया मृतक का मोबाइल मौके से जब्त किया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। मोबाइल में सुसाइड से संबंधित डाटा मिल सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here