Home मध्यप्रदेश Sagar News: Young Man Used To Talk To A Married Girl, When...

Sagar News: Young Man Used To Talk To A Married Girl, When Family Members Came To Know, He Was Beaten Badly Di – Amar Ujala Hindi News Live

33
0

[ad_1]

Sagar News: Young man used to talk to a married girl, when family members came to know, he was beaten badly di

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले के रहली नगर में एक युवक को मोहल्ले की शादीशुदा युवती से फोन पर बात करना महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक को इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।  

जानकारी अनुसार रहली नगर का रहने वाले आसिफ पिता सलीम अली (25) की उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से फोन पर बातचीत करता था। इस बीच युवती की शादी हो गई, लेकिन दोनों ने फोन पर बात करना बंद नहीं किया। विवाहिता के पति को इसकी जनकारी लगी तो उसने पत्नी के पिता को इस बारे में जानकारी दी। इससे गुस्साए नव विवाहिता के पिता और भाईयों ने आसिफ को रहली मुक्ति धाम के पास अकेले में बुलाया। उसके पहुंचने पर तीनों ने सरियों, लोहे के पाइप समेत अन्य हथियारों से युवक पर हमला कर दिया। 

आफिस के साथ मारपीट होने की सूचना लगने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह बचाया। गंभीर हालत में उसे रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया। जहां से ड्यूटी डाक्टरों ने उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक के परिजनों की शिकात पर पुलिस ने नव विवाहिता के पित गामा रंगरेज और दो भाइयों अरमान व नौमान रंगरेज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।   

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here