[ad_1]
खंडवा| मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपए का गबन करने वाली पंचायत सिहाड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। पंचायत की महिला सरपंच मनरेगा के कामों में मजदूरों को ना लगाकर मशीनों से काम करवा रही है। इसी को लेकर कुछ दिन पूर्व गांव की महिला व पुरुषों
.
जनपद पंचायत खंडवा की ग्राम पंचायत सिहाड़ा में कुछ समय पूर्व वर्तमान सरपंच द्वारा श्मशान मार्ग पर नाला गहरीकरण का काम मजदूरों से ना कराकर मशीनों से करवाया गया था। यही नहीं उनके द्वारा गांव की सरकारी जमीन पर तालाब बनाने के लिए खुदाई भी मशीनों से करवाई गई थी। सूत्रों के अनुसार पंचायत द्वारा फर्जी रूप से मजदूरी भरकर एक दिन में करीब 600 मजदूरों की मजदूरी निकाली गई। जिसकी शिकायत जनपद सीईओ खंडवा से की गई। प्रभारी सीईओ निकिता मंडलोई ने इंजीनियर एजाज खान की जगह यतींद्र सोनवाने को चार्ज दिया। जॉब कार्ड बनाने का काम कर रहे मैट को हटा दिया गया।
[ad_2]
Source link

