Home मध्यप्रदेश Fire broke out in a shop in Nanakhedi area | नानाखेड़ी इलाके...

Fire broke out in a shop in Nanakhedi area | नानाखेड़ी इलाके में दुकान में लगी आग: प्लास्टिक के पाइप और दरवाजों में लगी आग; जल्दी फायर ब्रिगेड पहुंचने से टला बड़ा हादसा – Guna News

39
0

[ad_1]

प्लास्टिक का सामान होने से धुआं काफी उठा।

शहर के नानाखेड़ी इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक दुकान में आग लग गई। आग रविवार शाम 7 बजे के आसपास लगी। प्लास्टिक के पाइप, गेट में आग लगी। हालांकि, समय से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इससे कोई बड़ी हानि नहीं हो पाई। जल्दी ही आग

.

मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास संगम ट्रेडर्स और संगम सीमेंट नाम से तीन मंजिला दुकान है। यहां पर प्लास्टिक के पाइप, PVC गेट आदि का विक्रय होता है। रविवार शाम 7 बजे के आसपास यहां ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख कर्मचारियों ने मालिक को सूचना दी। प्लास्टिक का सामान होने से आग तेजी से फैली। तीसरी मंजिल तक धुआं उठने लगा।

दुकानदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड भी समय से पहुंच गई। इस वजह से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। हालांकि, एहतियातन फायर ब्रिगेड ने एक और चक्कर लगाकर पानी डाला। संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी। आग लगने से दुकान में रखे पाइप और गेट जल गया। हालांकि, जल्दी काबू पा लेने से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया। एक डेढ़ लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here