[ad_1]
पन्ना जिले में नौतपा के पहले दिन से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। इन दिनों में जिले का अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है।
.
रविवार को नौतपा के आखिरी दिन रविवार को भी गर्मी और उमस से लोगाें को राहत नहीं मिली है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पिछले दो दिन से आसमान में बादल भी छा रहे है। इस दौरान कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई है।

दरअसल भीषण गर्मी के दौर में जिले का तापमान 46 डिग्री तक जा पहुंचा। इस दौरान लोग सुबह 11 बज के बाद सड़कों पर निकलने से बचते दिखे। वहीं पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छा रहे है। इस बीच कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हुई तेज बारिश हो रही है।
रविवार को जिले के अमानगंज, कल्दा क्षेत्र के कई गांवों में हल्की बारिश हुई है। शनिवार देर रात को जिला मुख्यालय पर भी तेज हवा-आंधी के साथ बूंदाबांदी भी हुई थी। बारिश और बूंदाबांदी के बाद अब जिले में उमस भरी गर्मी बढ़ गई है।
[ad_2]
Source link

