[ad_1]

आगामी 4 जून को जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरदा एवं टिमरनी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना होगी।जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया।
.
बैतुल, नागपुर, नर्मदापुरम व टिमरनी से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन ग्राम उड़ा फोरलेन ब्रिज से नेशनल हाईवे वायपास रोड़ होते हुये इंदौर की जा सकेंगें। बैतूल,नागपुर,नर्मदापुरम एवं टिमरनी की ओर से खण्डवा की ओर जाने वाले वाहन ग्राम उड़ा फोरलेन ब्रिज से बायपास रोड़ होते हुए छोटी हरदा से चित्रा ईमली,सनरेज स्कूल से खण्डवा की ओर जा सकेंगे।
खंडवा की ओर से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन सनरेज स्कूल से चित्रा ईमली से इंदौर की ओर जा सकेंगे। खंडवा की ओर से बैतुल,नर्मदापुरम की ओर जाने वाले वाहन सनरेज स्कूल से चित्रा ईमली ,इंदौर रोड़ से नेशनल हाईवे बायपास रोड़ से ग्राम उड़ा ब्रिज से नर्मदापुरम ओर बैतुल की ओर जा सकेंगे। बसों का आवगमन बस स्टैंड से अस्पताल चौक, गुर्जर बोर्डिंग,छीपानेर चौक, बाईपास चौक से रहेगा
[ad_2]
Source link

