Home मध्यप्रदेश 169 tables, 146 rounds, 15.8 lakh votes will decide our new MP...

169 tables, 146 rounds, 15.8 lakh votes will decide our new MP | मतगणना कल, तैयारी पूरी: 169 टेबलें, 146 राउंड, 15.8 लाख वोटों से तय होगा हमारा नया सांसद – Indore News

12
0

[ad_1]

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी को परिणामों का इंतजार है। 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। गणना नेहरू स्टेडियम में की जाएगी। जिले की सभी 9 विधानसभाओं की गिनती यहीं होगी। इसमें आठ सीटें इंदौर लोकसभा और महू क्षेत्र

.

कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार मतगणना राउंडवार होगी। 169 टेबलों पर 146 राउंड में इंदौर लोकसभा के 15.8 लाख व महू के करीब पौने 2 लाख मत गिने जाएंगे। मतगणना 21 राउंड तक चलेगी। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों के साथ 18 ​सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

सबसे ज्यादा 21 राउंड क्षेत्र 2 व 5 में होंगे
{क्षेत्र क्रमांक 3 में सबसे कम 14 राउंड होंगे।
{मतगणनास्थल के भीतर कोई भी व्यक्ति फोटो, वीडियोग्राफी नहीं कर सकेगा।
{मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि में मोबाइल, सेल्यूलर, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
{मतगणना को देखते हुए जिले में 4 जून को ड्राय डे घोषित है। क्रय-विक्रय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

भाजपा ने अभिकर्ताओं को दिए टिप्स
मतगणना को लेकर भाजपा ने रविवार को अभिकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की। भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा ने कहा 4 जून को इंदौर ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ने जा रहा है। इसलिए ज्यादा जिम्मेदारी और मजबूती से डटे रहना है। इस अवसर पर भारतीय संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here