Home मध्यप्रदेश 12 day long initiation festival started | 12 दिवसीय दीक्षा महोत्सव की...

12 day long initiation festival started | 12 दिवसीय दीक्षा महोत्सव की हुई शुरूआत: रतलाम के संयम पालरेचा 12 जून को लेंगे दीक्षा – Ratlam News

32
0

[ad_1]

शहर के युवा मुमुक्षु संयम पालरेचा की रतलाम में 12 जून को दीक्षा होगी। 12 दिवसीय दीक्षा महोत्सव की शुरुआत रविवार को उत्सव और उत्साही वातावरण में हुई। प्रथम त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत दीक्षार्थी के निवास काटजू नगर से गुरुदेवश्री का मंगल प्रवेश सामैया नि

.

प्रवेश यात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर हुई शामिल।

प्रवेश यात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर हुई शामिल।

दीक्षा महोत्सव के निश्रा प्रदाता आचार्य बंधु बेलड़ी शिष्यरत्न गणि श्री पदमचन्द्रसागर मसा, गणि श्री आनंदचन्द्रसागर मसा एवं साध्वी रतनरिद्धिश्रीजी मसा एवं साध्वी रतनवृद्धिश्रीजी मसा आदि विशाल श्रमण श्रमणी वृन्द है। रविवार को मंगल प्रवेश सामैया की शुरुआत सुश्रावक प्रवीण नगिन पालरेचा के निवास से हुई। काटजू नगर श्रीसंघ ने भक्तिभाव से गणिवर्यश्री, मुमुक्षु एवं सामैया का स्वागत अभिनंदन किया।

दीक्षा महोत्सव के पहले दिन गुरुदेवश्री का मंगल प्रवेश सामैया निकला।

दीक्षा महोत्सव के पहले दिन गुरुदेवश्री का मंगल प्रवेश सामैया निकला।

काटजू नगर श्रीसंघ द्वारा बहुमान

गाजे बाजे ढोल ढमाके के साथ प्रवेश सामैया में मुमुक्षु संयम भाई बग्घी में सवार थे। प्रवेश यात्रा में महिलाएं मंगल कलश लेकर सुसज्जित होकर शामिल हुई। श्रावक श्राविका जिनशासन एवं मुमुक्षु के जयघोष करते हुए चल रहे थे। मुख्य मार्गो से होते हुए सामैया मृदुल धाम काटजू नगर पर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। काटजू नगर श्रीसंघ द्वारा मुमुक्षु संयम पालरेचा एवं लाभार्थी परिवार का बहुमान किया। इस अवसर पर परिवार पुष्पा बहन रमनलाल कोठारी परिवार द्वारा प्रभावना का लाभ लिया गया।

व्याख्यान में संयम की व्याख्या

गणि श्री आनदचंदसागर जी ने व्याख्यान में इन्वेस्टमेंट, इंवॉल्वमेंट और इंप्रूवमेंट शब्दों की व्याख्या संयम जीवन के संदर्भ में की। बालमुनि आदित्यचंद्रसागर जी महाराज के संयम के तीसरे वर्ष में प्रवेश का शुभ अवसर भी आनंददायक रहा ।

दूसरे दिन शक्रस्तव अभिषेक

महोत्सव के तहत 3 जून सोमवार को मृदुल धाम पर श्री आनंदसागरसूरी अभिषेक मंडल देपालपुर द्वारा शक्रस्तव अभिषेक करवाया जाएगा। समकित परिवार द्वारा महापूजा एवं संध्या भक्ति का आयोजन रात्रि 8 बजे से रखा गया है। नगीनकुमार प्रवीणकुमार पालरेचा परिवार ने महोत्सव में सभी को आमंत्रित किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here