[ad_1]

राजधानी भोपाल में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया। शव के कई टुकड़े कर अवशेष अलग- अलग स्थानों पर फैंक दिए। पुलिस ने शव के अवशेष में खोपड़ी, एक पांव और सीने (पसली) के 14 छोटे-छोटे टुकड़े बरा
.
निशातपुरा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय सानिया खान की गुमशुदगी 21 मई को दर्ज की थी। महिला की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही उसका पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना गायब था। बीते दिनाें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नदीमउद्दीन को हिरासत में लेकर उसकी गायब पत्नी के बारे में पूछा। शुरूआती पूछताछ में नदीमउद्दीन ने पुलिस को गुमराह किया। लेकिन, सख्ती से पूछताछ होने पर शनिवार को आरोपी ने पत्नी सानिया खान की हत्या करना कबूल लिया। युवक ने हत्या के बाद पत्नी के शव को जलाकर फेंकने की जानकारी पुलिस को दी थी।
महिला नानी के साथ रहती थी …
पुलिस ने बताया कि सानिया खांन की मां का निधन हो चुका है। वह भोपाल में अपनी नानी के साथ रह रही थी। जबकि सानिया के पिता वसीम खान अपनी दूसरी बेटी के साथ रहते है। पुलिस आरोपी से महिला की हत्या के संबंध में पूछताछ कर रही हैं।
अरवलिया खंती से पसली के 14 टुकड़े बरामद
निशातपुरा पुलिस ने नदीमउद्दीन की निशानदेही पर अरवलियां खंती से महिला (पत्नी) सानिया की सीने की पसली की हड्डी के 14 टुकड़ों को अरवलिया खंती से बरामद किया है। इसके अलावा यहां से पुलिस ने एक पांव और खोपड़ी भी बरामद की है।
[ad_2]
Source link

