[ad_1]
एमपी में अजब गजब लोगों की भरमार है। जुगाड़ के मामलों में एमपी के बंदों की कोई बराबरी नहीं कर सकता है। अब निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एक दुकानदार ने खुद को गर्मी से बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ किया कि हर कोई हैरत में पड़ गया। इस जुगाड़ के बाद उसे गर्मी भी नह
.
कौन कहता है कि टोपा सिर्फ ठंड में ही पहना जाता है, एक युवक ने गर्मी में भी टोपा पहन रखा है और यह टोपा पत्तों का है, जिससे गर्मी से बचाव हो रहा है। एमपी सबसे अजब है और गजब भी, क्योंकि यहां के बंदे परिस्थिति कैसी भी हो उससे निपटने का रास्ता आसानी से निकाल लेते है।
अभी निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 47 से 48 डिग्री तापमान है ऐसे में लोग खुद को गर्मी से बचाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से जो वायरल वीडियो हमारे हाथ लगा है उसे देखकर आप भी यही कहेंगे, यहां लोग गर्मी से बचने के लिए किया तरह के जतन कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में नाश्ते का ठेला लगाने वाले एक युवक ने अपने सर पर गर्मी से बचने के लिए पेड़ के पत्ते का टोपा बनाकर उसे पहन लिया। ऐसा करने से उसे गर्मी भी नहीं लग रही है और ठंडक का भी अहसास हो रहा है। नाथूराम रैकवार नाम के इस युवक का कहना है कि पारा 47-48 डिग्री के पार जा रहा है, इन पेड़ के पत्तों को सर पर लगाने से थोड़ी सी ठंडक मिलती है। इसलिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

[ad_2]
Source link



