Home मध्यप्रदेश The shop was decorated on Chhoti Line Road | छोटी लाइन सड़क...

The shop was decorated on Chhoti Line Road | छोटी लाइन सड़क पर सजी थी सब्जी दुकान: ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाही, मचा हड़कंप; कई दुकानदारों का हुआ चालान – Jabalpur News

35
0

[ad_1]

जबलपुर के ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार की रात को छोटी लाइन चौराहे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सड़क पर अतिक्रमण कर फैलाई गई दुकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान कई ठेला संचालकों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की गई

.

दर्शल जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंड़े और डीएसपी बैजनाथ प्रजापति के पास यह शिकायत आ रही थी की छोटी लाइन चौराहे पर अवैध रूप से सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर बैठे हुए हैं, जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। शनिवार की रात को डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ट्रैफिक ने छोटी लाइन चौराहे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 25 से अधिक दुकानों को ना सिर्फ वहां से हटाया बल्कि उनके खिलाफ कार्यवाही भी की। डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में लंबे समय से सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान फैला कर रखे हुए थे। कई बार इन्हें समझाया भी, लेकिन जब इन्होंने अपनी दुकान को सड़क से अलग नहीं किया तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई करना शुरू की गई है।

शनिवार की रात को जब ट्रैफिक डीएसपी बैजनाथ प्रजापति सड़क पर जमावड़ा लगाए बैठे सब्जी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे उसे दौरान उनके साथ गड़ा थाना प्रभारी हरदयाल सिंह, सूबेदार मनीष प्यासी सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। डीएसपी ने कड़े शब्दों पर मौजूद सब्जी व्यापारियों को हिदायत दिए कि अगर दोबारा सड़क पर दुकान लगाई और यातायात को प्रभावित किया जाएगा तो उनके खिलाफ फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here